• साईट मेप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

श्रावण – भादों मास मे भगवान श्री महाकालेश्‍वर की सवारी

22/07/2024 - 02/09/2024
Ujjain

दि‍नांक 22 जुलाई 2024 से श्रावण मास के प्रत्‍येक सोमवार एवं भाद्र मास के प्रथम दो  सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्‍वर पालकी में नगर भ्रमण कर हालचाल जानेगे।  02 सितंबर  को अंतिम सवारी शाही सवारी होगी  | प्रतिवर्ष बाबा महाकाल सवारी के रूप में नगर का भ्रमण करते हे और भक्तो को दर्शन देते हे | देश भर से लाखो श्रृद्धालु दर्शन के लि‍ए उज्‍जैन आते है और भरपूर आशीर्वाद प्राप्त करते है । बाबा महाकाल की सवारी मंदिर से 4 बजे निकलकर गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार , कहरवाड़ी होते हुए रामघाट पहुचती है वहाँ पर मोक्षदायनी माँ क्षिप्रा के जल से अभिषेक पूजन के बाद , गोपाल मंदिर जाती है जहां हरी-हर का मिलन होता है तत्पश्चात सवारी वापस  महाकाल मंदिर पहुच कर सम्पन्न होती है | इस वर्ष  महाकाल बाबा की 07 बार पालकी निकलेगी जो कि 22 जुलाई, 29 जुलाई,  5 अगस्त, 12 अगस्त, 19 अगस्त, 26 अगस्त  एवं  02 सितंबर 2024  को निकलेगी |