श्रावण – भादों मास मे भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी
दिनांक 10 जुलाई 2023 से श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार एवं भाद्र मास के प्रथम दो सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्वर पालकी में नगर भ्रमण कर हालचाल जानेगे। 11 सितंबर को अंतिम सवारी शाही सवारी होगी | प्रतिवर्ष बाबा महाकाल सवारी के रूप में नगर का भ्रमण करते हे और भक्तो को दर्शन देते हे | देश भर से लाखो श्रृद्धालु दर्शन के लिए उज्जैन आते है और भरपूर आशीर्वाद प्राप्त करते है । बाबा महाकाल की सवारी मंदिर से 4 बजे निकलकर गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार , कहरवाड़ी होते हुए रामघाट पहुचती है वहाँ पर मोक्षदायनी माँ क्षिप्रा के जल से अभिषेक पूजन के बाद , गोपाल मंदिर जाती है जहां हरी-हर का मिलन होता है तत्पश्चात सवारी वापस महाकाल मंदिर पहुच कर सम्पन्न होती है | इस वर्ष दो सावन माह होने से महाकाल बाबा की 10 बार पालकी निकलेगी जो कि 10 जुलाई, 17 जुलाई, 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त, 14 अगस्त, 21 अगस्त, 28 अगस्त , 4 सितंबर एवं 11 सितंबर 2023 को निकलेगी |