प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
केंद्र सरकार द्वारा प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत लाभार्थियों (अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) परिवार और प्राथमिकता वाले परिवार (पी.एच. एच.) लाभार्थियों ) को उनकी पात्रता के अनुसार (प्रति माह प्रति एएवाई परिवार 35 किलोग्राम खाद्यान्न और प्राथमिकता वाले परिवार के मामले में प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम खाद्यान्न ) दिनांक 1 जनवरी 2024 से अगले पांच वर्षो ले लिए निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है |
लाभार्थी:
उज्जैन जिले में संचालित 787 शा.उ.मु.दु. अंतर्गत 282633 पात्र हितग्राही
लाभ:
देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए और गरीबो की खाद्यान्न तक पहुंच , वहनीयता और उपलब्धता के सन्दर्भ में एन.एफ.एस.ए. 2013 के प्रावधानों के अन्तरगत 28 श्रेणी में पात्र हितग्राहियो को मुफ्त में राशन प्रदान किया जा रहा है |
आवेदन कैसे करें
शहरी क्षेत्रों में स्थानीय निकाय , नगर निगम/नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत कार्यालयों में जाकर आवशयक दस्तावेज उपलब्ध करवाकर
एम राशन मित्र पोर्टल पर नाम दर्ज करवाने हेतु ऑफलाइन आवेदन करना है |