• साईट मेप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

  मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना

दिनांक : 25/09/2008 -

प्रदेश के कृषकों तथा कृषि आधारित रोजगार प्राप्त कृत्यकारियो के जीवन यापन हेतु सामजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ”  मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना”
की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 25.09.2008 को भोपाल में संपन्न महासम्मेलन में की गई है |योजना अंतर्गत म.प्र. के कोई भी किसान को कृषि कार्य करते हुए यदि कोई दुर्घटना होती है तो योजना अंतर्गत निम्नानुसार सहायता प्रदान की जाती है |

क्रमांक योजना विवरण राशि
1. मृत्यु होने पर 04 लाख रूपये
2. स्थाई अपंगता 01 लाख रूपये
3. अस्थाई अपंगता 25 हजार रूपये
4. अंत्येष्टि सहायता 10 हजार रूपये

लाभार्थी:

म.प्र. के कोई भी किसान

लाभ:

योजना अंतर्गत म.प्र. के कोई भी किसान को कृषि कार्य करते हुए यदि कोई दुर्घटना होती है तो योजना अंतर्गत निम्नानुसार सहायता प्रदान की जाती है | क्रमांक योजना विवरण राशि 1. मृत्यु होने पर 04 लाख रूपये 2. स्थाई अपंगता 01 लाख रूपये 3. अस्थाई अपंगता 25 हजार रूपये 4. अंत्येष्टि सहायता 10 हजार रूपये

आवेदन कैसे करें

मंडी कार्यालय में जाकर आवशयक दस्तावेज उपलब्ध करवाकर आवेदन करना है |

देखें (2 MB)